कोरोना से जंंग: क्वारंटीन सेंटरों पर रोज करना है सेनेटाइजेशन और फागिंग, इन्‍हें दिया गया है जिम्‍मा

कोरोना से जंंग: क्वारंटीन सेंटरों पर रोज करना है सेनेटाइजेशन और फागिंग, इन्‍हें दिया गया है जिम्‍मा


गोरखपुर की 1352 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालयों एवं अन्य सामुदायिक भवनों में 1407 क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं। इस क्वारंटीन सेंटर पर हर दिन सेनेटाइजेशन और फागिंग करने के निर्देश ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को दिए गए हैं। ताकि किसी तरह का संक्रमण न फैले एवं वहां क्वारंटीन रह रहे लोगों को कोई असुविधा भी न हो। इस सेंटरों में रह रहे लोगों को स्वच्छता किट भी उपलब्ध कराया जा  रहा है। 


बुधवार को विकासखंड पिपरौली की ग्राम पंचायत बहरामपुर,बड़गहन एवं नंदापार में जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने क्वारंटीन किए गए लोगों को स्वच्छता किट प्रदान की। उनका हौसला बढ़ाते हुए बरती जाने वाली जरूरी सावधानियों से अवगत कराया। क्वारंटीन सेंटर के सेनेटाइजेशन, परिसर की साफ सफाई एवं शौचालय की साफ सफाई का निरीक्षण किया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत पिपरौली सुजीत कुमार सिंह को डीपीआरओ ने हिदायत दी कि मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए फागिंग कराई जाए। उन्होंने लोगों के भोजन और नाश्ते के इंतजाम की भी जानकारी ली। कहा कि लोगों को भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव की है। ग्राम पंचायतों की मदद से चारपाई और गद्दा का इंतजाम क्वारंटीन सेंटर में किया गया है। पंचायत राज विभाग द्वारा वितरित किए जा रहे ‘स्वच्छता किट’में तीन डेटॉल साबुन, तीन मॉस्क और 200 एमएल सेनेटाइजर एवं जागरूता का पम्पलेट शामिल है। अब तक क्वारंटीन सेंटर समेत मुसहर बस्ती एवं वनटांनिया ग्राम के परिवारों में अब तक 4500 से ज्यादा स्वच्छता किट वितरित किए जा चुके हैं। 


आईजीएल ने दिए थे सेनेटाइजर
डीपीआरओ ने बताया कि इंडिया ग्लाइकोल्स कंपनी आईजीएल गीडा सहजनवा ने 100 पेटी में 4500 बोतल सेनेटाइजर की डीएम को दान स्वरूप दी थीं। कीट वितरण एवं पैकेजिंग में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। सीडीओ हर्षिता माथुर की देख-रेख में मिशन मोड में स्वच्छता किट तैयार किए जा रहे हैं। ओडीएफ वार रूम के बच्चा सिंह, पवन प्रसाद उपाध्याय, आशीष चौधरी, जिला परियोजना समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जितेंद्र दुबे, जिला परियोजना प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर आनंद चतुर्वेदी, डाटा एंट्री ऑपरेटर नीरज श्रीवास्तव समेत अन्य सहयोग कर रहे हैं।


ग्राम पंचायतों में सेनेटाइजेशन काम जोरों पर
जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों में बुधवार को पंचायत राज विभाग द्वारा तैनात सफाई कर्मियों ने अपने अपने ग्राम पंचायत में सेनेटाइजेशन का काम किया। डीपीआरओ कार्यालय द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत को एक लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड उपलब्ध कराई गई है। 100 एमएल को 10 लीटर पानी में मिला कर छिड़काव किया जा रहा है।