कोरोना का खौफ: हसनैन की मौत के बाद एक दिन में कोरोना जांच के लिए आए 29 नमूने
बीआरडी में कोरोना संक्रमण से 25 वर्षीय युवक हसनैन अली की मौत के बाद जांच की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। बुधवार को अब तक सर्वाधिक 29 नमूने कोरोना संक्रमण जांच के लिए आए है। इनमें सबसे अधिक संतकबीर नगर 15, मेडिकल कॉलेज पांच, देवरिया पांच, कुशीनगर तीन और महराजगंज का एक नमूना शामिल है।
यह जानकारी आरएमआरसी सेंटर के मीडिया प्रभारी ने दी है। इनकी रिपोर्ट बृहस्पतिवार को आएगी। कोरोना वायरस के जांच की प्रक्रिया अब प्रशासन ने तेज कर दी है। हर जिले से जांच के लिए नमून आ रहे हैं। बुधवार को 29 नमूनों की जांच ने प्रशासन की बैचेनी बढ़ा दी है। क्योंकि एक मरीज कोरोना का मिल चुका है और उसकी मौत भी हो चुकी है।
ऐसे में अगर कहीं जांच में कोई और मरीज कोरोना संक्रमण का मिल जाता है, तो मुसीबत और बढ़ जाएगी। फिलहाल अब तक आरएमआरसी सेंटर में 59 जांच के नमूने आए हैं। इनमें 29 की रिपोर्ट नहीं आई है। जबकि 29 की रिपोर्ट की रिपोर्ट निगेटिव और एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।