टूटी सड़क को लेकर तीन दिन से चल रहा सत्याग्रह बेनतीजा हुआ खत्म
गोरखपुर में जाफरा बाजार के नागरिकों द्वारा टूटी सड़क को लेकर तीन दिनों तक चला सत्याग्रह बेनतीजा खत्म हो गया। तीन दिनों के दौरान न तो नगर निगम के अधिकारी और न ही कोई जनप्रतिनिधि नागरिकों की सुधि लेने पहुंचा। नागरिकों ने अब महीने के पहले रविवार को सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है।
जाफरा बाजार के निवासी रविवार से सत्याग्रह कर रहे हैं। पूर्व निर्धारित तीन दिवसीय सत्याग्रह मंगलवार को समाप्त हो गया। तीन दिनों के दौरान नगर निगम का कोई भी अधिकारी नागरिकों से मिलने नहीं पहुंचा। सत्याग्रह के संयोजक डॉ.सुधाकर पांडेय ने बताया कि लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाना मुश्किल है, लेकिन अभी भी हम सत्याग्रह के राह पर हैं। सभी ने निर्णय लिया है कि महीने के पहले रविवार को वार्ड के लोग सड़क के लिए सत्याग्रह करेंगे।
इसके बाद भी अधिकारी सुधि नहीं लेते हैं तो सड़क जाम किया जाएगा। कार्यक्रम में सह संयोजक सैयद इरशाद अहमद ने बताया कि सीवर लाइन पूरी तरह टूट चुकी है। जिससे गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। सत्याग्रह में रामपाल यादव, हाजी शकील अंसारी, बृजराज सैनी, कैश अख्तर, किरन पांडेय, शरीफ अहमद आदि उपस्थित रहे।